पैन कार्ड (PAN card) के लिए कैसे ऑनलाइन अप्लाई किया जाए ? इसकी जरुरत क्या होती है ?
भारत में फाइनेंशियल ट्रांज़ेक्शन के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है। चाहे बैंक अकाउंट खुलवाना हो, या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करना या फिर 50,000 रुपये से ऊपर जमा ट्रांज़ेक्शन, हर जगह पैन कार्ड जरूरत होती है। पैन कार्ड के बिना रिटर्न फाइल नहीं होता और रिटर्न के बिना लोन नहीं मिल पाता ।
पैन कार्ड ऑनलाइन बना सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भर कर डॉक्यूमेंट को इनकम टैक्स ऑफिस में जमा करवा दें ।
ऑनलाइन आवेदन चाहे एनएसडीएल के पोर्टल https://tin.tin.nsdl.com/pan/index.html अथवा यूटीआर्इटीएसएस के पोर्टल https://www.utiitsl.com/UTIITSL_SITE/pan/index.html की वेबसाइट के माध्यम से किया जा सकता है l
पैन कार्ड में परिवर्तन अथवा संशोधन के लिए आवेदन अथवा पैन कार्ड दुबारा मंगाने पुन: प्रिंट के लिए आवेदन भी इंटरनेट की इसी साईट के माध्यम से किया जा सकता है।
वेबसाइट पर जाने के बाद फॉर्म खुलता है
आपको फॉर्म में NEW PAN नए पेन कार्ड के लिए अथवा CHANGES IN PAN पुराने में सुधार के लिए चुनना है केटेगरी में अकेले के लिए INDIVIDUAL चुनें ।
बाकी फॉर्म में अपना नाम , पिता का नाम , जन्म तिथि , ईमेल, फोन आदि सामान्य जानकारियाँ भरनी होती हैं name, gender, address जैसे फील्ड को भरने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी ।
जो डॉक्यूमेंट आप सब्मिट करने वाले हैं उन्हें तैयार रखें।
अब अपने फोटो, साइन के साथ दस्तावेज अपलोड करने का ऑप्शन आएगा। इन्हें अपलोड करने के बाद फॉर्म पूरा करने के बाद ऑनलाइन भुगतान करना होता है । फीस भरनी होगी जिसे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड , नेटबैंकिंग के जरिए पे कर सकते हैं।
पेमेंट होने के बाद आपको आधार ऑथेंटिकेशन कराना होगा। आपके आधार कार्ड से लिंक फोन नंबर या ईमेल आईडी पर एक OTP के जरिए यह किया जाएगा।
सबकुछ सही से पूर्ण हो जाने के बाद आपको एक नंबर मिल जाता है जिससे आप पैन कार्ड ट्रैक कर सकते हैं
आप 15 डिजिट के इस अकनॉलेजमेंट नंबर का प्रिंट काआउट निकाल लें, साइन करें और लिफाफे में NSDL को भेज दें। पैन कार्ड आपके घर पर 15 से 20 दिन के अंदर पहुँच जाता है ।
पैन कार्ड बनवाने के लिए डॉक्यूमेंट
- आपकी पासपोर्ट साइज़ की फोटो
पहचान पत्र (Identity Proof)
पैन कार्ड बनवाने के लिए इनमें किसी एक डॉक्यूमेंट को पहचान पत्र के तौर पर
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट
आर्म्स लाइसेंस
केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी पीएसयू द्वारा जारी किया गया फोटो पहचान पत्रपते का प्रमाण (Address Proof)
फोटो आईडी के साथ आपको अपना एड्रेस प्रूफ भी चाहिए ।
आधार कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
पासपोर्ट
सरकार द्वारा जारी किया गया डोमिसाइल सर्टिफिकेट
बिजली बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
फोन बिल (तीन महीने से ज्यादा पुराना नहीं)
गैस कनेक्शन बुक
बैंक अकाउंट पासबुकजन्मतिथि प्रमाण पत्र
इनमें से किसी एक डॉक्यूमेंट को जन्मतिथि प्रमाण पत्र के तौर पर पेश किया जा सकता है:
नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
पेंशन पेमेंट ऑर्डर
10वीं क्लास का पासिंग सर्टिफिकेट
पासपोर्ट
No comments:
Post a Comment