क्या आप भारतीय हैं ? क्या आप अपने देश भारत को खुद से भी पहले रखते हैं ? यदि हाँ तो याद रखिए हमें अपने देश को दुनियां के सामने अलग तरीके से लाना होगा ।
एक बहुत ही पुरानी शोशल मीडिया पर छाई कहानी बताते हैं जो आपको समझाएगा कि आपको पहले भारतीय बनना होगा ।
यदि आप भारतीय बन गए अपने अहम और स्वार्थ छोड़ दिए तो देश को तरक़्क़ी और बुलंदियों पर जाने से और विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता ।
तो आइए बताते हैं वो पुरानी वायरल स्टोरी
एक विदेशी जोड़ा भारत में घूमने के लिए आयाऔर भारत मे करीब 2 सप्ताह बिताने के बाद जब अपने देश बापस पहुंचा तो वहाँ उसका एक भारतीय मूल के मित्र ने उससे पूछा "और कैसा रहा भारत का टूर ??"
उसने कहा - "वास्तव में भारत एक अद्वितीय जगह है । वहाँ रहने के दौरान मैंने खूबसूरत ताजमहल देखा, दिल्ली, मुंबई से लेकर भारत की हर वह छोटी बड़ी जगह देखी जो प्रसिद्द है।
"वास्तव में भारत केवल एक ही है, कोई दूसरा नहीं ।Incredible India , टूर का मजा ही आ गया ।"
भारतीय अपने देश की तारीफ सुनकर बहुत खुश हुआ ।
और फिर आगे पूछा "हमारे भारतीय कैसे हैं ?"
विदेशी बड़े ध्यान से देखने लगा, और काफी सोचते हुए फिर बोला "वहां तो मैंने कोई भारतीय देखा ही नहीं ।"
भारतीय पुरुष उसका मुह देखने लगा !!
उस व्यक्ति ने आगे बोला "मैं जब एअरपोर्ट पर उतरा तो सबसे पहले मेरी भेट मराठिओं से हुई, आगे बढा तो पंजाबी, हरियाणवी, गुजरती, बिहारी, तमिल और आसामी जैसे बहुत से लोग मिले ।
कहीं हिन्दू मिले तो कहीं सिक्ख, मुस्लिम और इसाई मिले…
छोटी जगहों पर गया तो बनारसी, जौनपुरी, सुल्तानपुरी, बरेलवी मिले…
नेताओं से मिला तो कांग्रेसी, भाजपाई, बसपाई, सपाई, आप वाले मिले…
गाँव में गया तो ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शुद्र मिले ।
परन्तु भारतीय तो कहीं मिले ही नही… ।"
हालाँकि यह स्टोरी सिर्फ स्टोरी है और हर कोई समझता है कि भारत मे रहने वाले भारतीय होते हैं किंतु फिर भी सोचनीय विषय है ।
वाकई हम सब एक भारतीय की तरह व्यवहार करने के बजाय अलग अलग तरीके के गुटों में बंटे हुए हैं आंदोलन आदि करके देश का नाम बदनाम करते हैं ।
हम सिर्फ अपना और अपनी कम्युनिटी का फायदा सोचते हैं पर इस सब के लिए ये नहीं सोचते कि देश का कितना बड़ा नुकसान के साथ इमेज भी खराब होती है।
No comments:
Post a Comment