दो हजार, पांचसौ , दो सौ के नोट बन्द ?

अब तक जहाँ चल रहे थे सभी भारतीय नॉट वहाँ अब भारत में 2016 में हुई नोटबंदी के बाद लाए गए दो हज़ार, पांच सौ और दो सौ रुपए के नए भारतीय नोटों को अवैध घोषित कर दिया गया है ।

जी हाँ नेपाल की सरकार ने भारतीय मुद्रा के सौ से ऊपर के नोटों पर पाबंदी लगा दी है।


मतलब अब नेपाल में सौ से ऊपर के भारतीय नोट नहीं चलेंगे , अब आप सौ या उससे नीचे के नोट लेकर नेपाल घूम सकेंगे ।

पाबंदी के पहले तक नेपाल में स्थानीय मुद्रा के साथ भारत के सभी नोट भी चलन में थे ।

सूत्रों के मुताबिक नेपाल कैबिनेट में इसका फ़ैसला बीते सोमवार को ही ले लिया गया था लेकिन पत्रकारों को इसकी जानकारी गुरुवार दी गई है ।

नेपाल में अब दो हज़ार, पांच सौ और दो सौ रुपए के भारतीय नोट को रखना, उनके बदले किसी सामान को लेना या भारत से उन्हें नेपाल में लाना ग़ैरकानूनी हो गया है ।

हाल ही में नेपाल के मंत्रियों की एक बैठक हुई थी और इसी बैठक में यह फ़ैसला लेकर एक नोटिस जारी किया गया कि 200, 500 और 2,000 के भारतीय नोट नेपाल में अवैध होंगे।

इसका असर लोगों पर पड़ेगा, पर्यटन क्षेत्र में मुसीबत बढ़ेगी, सीमाई इलाक़ों में भारतीय व्यापारियों को समस्या होगी।

दोनों देशों के उन लोगों को दिक़्क़त होगी जो एक दूसरे के देश में काम या व्यापार करते हैं ।

इस फैसले को लेने की कोई वजह अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है , पर ऐसा माना जा रहा है कि नोट बंदी के दौरान नेपाल में फंसे पाँच सौ और हजार के नोट नहीं बदले जा सके इस वजह से ये फैसला लिया गया होगा ।

No comments:

Post a Comment