उनको गुजरात छोड़ने की धमकी मिल रही हैं, कई लोग डर से गुजरात से पलायन भी कर चुके हैं ।
पर क्या है पूरा मामला ? -
गुजरात के साबरकांठा के हिम्मतनगर कस्बे के पास एक गांव में 28 सितंबर को 14 माह की बच्ची से अपहरण कर रेप किया गया ।
पुलिस ने रेप के आरोप में बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के एक मजदूर को घटना वाले दिन गिरफ्तार किया ।
पीड़ित नाबालिग ठाकोर समुदाय से है ।
रेप की घटना के बाद से स्थानीय संगठनों ने बिहार, यूपी और मध्य प्रदेश के लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।
कई जगहों पर धमकियां दी गई और हमले किये गए। डर से हजारों लोग गुजरात छोड़ चुके है।
इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुजरात के विजय रुपाणी सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
गुजरात सरकार ने केंद्र से कहा है कि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। गुजरात के डीजीपी ने बताया था कि हमला करने के मामलों में अब तक 342 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुजरात के सीएम विजय रुपाणी से बात की और कहा है कि इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विजय रूपाणी से बात की ।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि एक दो लोग अपराध करते हैं तो सभी को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए।
गुजरात में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश (उत्तर भारत ) के लोगों पर हुए हमलों के बाद लोग पलायन के लिए मजबूर हो रहे हैं।
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने कहा है कि रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, निर्दोष लोगों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएँगे ।
जो दोषी है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
No comments:
Post a Comment