किसने उठाए चुनाव आयोग पर सवाल

 

 चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव की तारीखों की घोषणा के लिए 12 बजे प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी l


परन्तु बाद में यह समय बदलकर बाद में 3 बजे कर दिया गया l


और इसकी टाइमिंग को लेकर विवाद शुरू हो गया l


समय बदलने को लेकर कांग्रेस ने आयोग की स्वतंत्रता पर सवाल उठाए हैंl





कांग्रेस के आरोपों का जबाब देते हुए चुनाव आयोग ने कहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के  इंतजाम पूरे न हो पाने के कारण कॉन्फ्रेंस के  वक्त में बदलाव किया गया है l





ऐसा पहली बार नहीं है जब चुनाव की तारीखों को लेकर विवाद हुआ हो l


इससे पहले भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के वक्त कांग्रेस ने  चुनाव आयोग की आधिकारिक घोषणा से पहले ही बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय को तारीख के बारे में जानकारी कैसे मिली ये पूछा था ?


क्योंकि अमित मालवीय ने चुनाव की तारीख घोषणा से पहले ही ट्वीट कर दी थीं l






कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनाव कार्यक्रम का एलान करने के लिए 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और मोदी जी राजस्थान के अजमेर में दोपहर 1 बजे रैली करने वाले हैं तो चुनाव आयोग ने अचानक प्रेस कांफ्रेंस का समय बदलकर 3 बजे कर दिया l क्या चुनाव आयोग स्वतंत्र है?''



No comments:

Post a Comment