सबरीमाला फिर सुर्खियों में

सबरीमाला मंदिर में बंद , धारा 144 लागू


केरल का सबरीमाला मंदिर एक बार फिर से सुर्खियों में है l

सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद भी केरल के सबरीमला मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा l

सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 साल की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश से रोकने की सदियों पुरानी परंपरा को गलत बताते हुए उसे खत्म कर दिया था l

 प्रदर्शन व बबाल


प्रदर्शनकारियों के विरोध की वजह से महिलाएं मंदिर के अंदर नहीं जा सकीं l

महिलाओं को प्रदर्शनकारियों ने धमकाया और बस से घसीट कर निकाला, महिलाओं के प्रवेश का विरोध कर रहे कुछ लोगों ने महिला पत्रकारों पर हमला कर दिया l

टीवी पर प्रदर्शनकारी काले और भगवा कपड़े पहने दिख रहे हैं, उन्होंने निलक्कल से पम्बा जाने वाली महिला पत्रकारों को रोकने के लिए उनके वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया l

पुलिस पर पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और कुछ प्रदर्शनकारी गिरफ़्तार भी किए गए l

सबरीमाला मंदिर में सभी उम्र की महिलाओँ के प्रवेश के विरोध में 24 घंटे बंद का एलान है l

मंदिर में तनाव का माहौल है और आसपास के इलाक़ों में धारा 144 लागू कर दी गई है l

10-50 साल की महिलाओं के मंदिर में प्रवेश को वर्जित रखने के पैरोकार कार्यकर्ता राहुल ईश्वर को गिरफ्तार किया गया है l

सबरीमाला मुद्दे पर मोहन भागवत ने कहा कि स्त्री पुरुष समानता अच्छी बात है, लेकिन इतने सालों से चली आ रही परंपरा और उसका पालन करने वालों लोगों की भावना का सम्मान भी जरुरी है l

उच्चतम न्यायालय के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दायर नहीं करने के केरल सरकार के फैसले के बाद इस मंदिर के आस पास तनाव का माहौल बना हुआ है l निलक्कल में बेहद तनावपूर्ण माहौल है l

पम्बा और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बावजूद महिलाओं को बिना दर्शन किए लौटना पड़ा l

No comments:

Post a Comment