रिक्टर पैमाने पर 7.7 की तीव्रता के भूकम्प के बाद सुनामी की दस्तक
इंडोनशिया में तेज भूकंप के बाद सुनामी, भारी तबाही के आसार I
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में शुक्रवार को तेज भूकंप आया जिससे कई घर तबाह हो गए , और कई की मौत की सम्भावना है I
भूकंप के कई झटके आए , सबसे बड़ा झटका रिक्टर स्केल पर 7.7 तीव्रता का नापा गया I
सुवावेसी द्वीप के पालू शहर के समुद्र तट पर 6 फुट ऊंची पानी की लहरें उठ रही हैं और तटीय इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है , इस प्राकृतिक आपदा से बड़ी तबाही होने की आशंका है I
भूकंप का केंद्र मध्य सुलावेसी के डोंग्गाला कस्बे से दस किलोमीटर की गहराई में बताया गया है, इससे पहले यहाँ से 56 किलोमीटर दूर एक और भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 आंकी गई I
शुरुआत में सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई थी, सुनामी की आशंका सही साबित हुई और कुछ ही समय बाद सागर में तेज लहरें उठना शुरू हो गईं जो फिलहाल कहर बरपा रही है I
भूकंप ने भी भारी तबाही मचाई है कई इमारतें जमींदोज हो गईं हैं जिसमें कई लोगों के मरने की सम्भावना है I
भूकंप के इमारतों को तबाह करने के बाद लोगों को अपना घर छोड़कर बाहर सड़क पर खड़े रहने को मजबूर होना पड़ा I
इलाके में बहुत नुकसान होने की बात बताई जा रही है जहां लगभग तीन लाख लोग रहते हैंI
दिसंबर 2004 में भी इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.1 तीव्रता का भूकंप आया था I जिससे पूरे इलाके में सुनामी के कारण कई देशों में दो लाख से अधिक लोग मारे गए थे I
No comments:
Post a Comment